कांग्रेस के हमले पर अमित शाह का पलटवार, कहा- कश्मीर समस्या नेहरू की देन

Thursday, Feb 21, 2019 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा ​हमले को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने का हक नहीं है। शाह आंध्र प्रदेश के राजमुन्दरी में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। 


अमित शाह बोले:

  • कश्मीर समस्या जवाहर लाल नेहरू की देन है। अगर सरदार पटेल देश के पीएम होते तो कश्मीर की समस्या पैदा ही नहीं होती। 
  • कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा आतंकियों की मौत पर फफक-फफक कर रोई थीं।
  • जेएनयू में जाकर देश के टुकड़े-टुकड़े की बात करने वालों का समर्थन करने वाली कांग्रेस हमें देशभक्ति न सिखाए। 
  • कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाक जाकर वहां के सेना अध्यक्ष को गले लगातें हैं। 
  • बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। 
  • चंद्रबाबू नायडू पाकिस्तान के पीएम पर भरोसा करते हैं लेकिन भारत के पीएम पर भरोसा नहीं करते हैं।
  • अपने राजनीतिक हितों के लिए किसी को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए।
  • मोदी सरकार वीर सैनिकों के परिवार के साथ खड़े हैं।
  • कांग्रेस ने इस हमले का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए किया है। 


बता दें कि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पुलवामा हमले के बाद देश सदमे में था तो प्रधानमंत्री कार्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनीतिक जवाब दे रही है और न ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

vasudha

Advertising