अमित शाह ने आदिवासी के घर पर खाया दाल- बाटी

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 07:05 PM (IST)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आदिवासी के घर दोने-पत्तल में मालवी भोजन का आनंद लिया। शाह दोपहर करीब पौने दो बजे स्थानीय भदभदा क्षेत्र की सेवनिया गौड़ बस्ती पहुंचे और पेशे से मजदूर आदिवासी कमल सिंह उइके के घर भोजन किया।

शाह और उनके साथ मौजूद सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने उइके के एक कमरे के घर में जमीन पर बैठकर हाथ से मालवा के स्वाद का आनंद लिया। उइके और उनके परिवार के सदस्यों ने सभी अतिथियों को भोजन परोसा। इस दौरान कई बार शाह मुस्कुराते हुए भी दिखाई दिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आतिथ्य के लिए परिवार की महिलाओं ने दाल-बाटी, कढ़ी-चावल और बैंगन का भुर्ता तैयार किया था। इसके अलावा आदिवासियों में बनने वाला विशेष पकवान शीरा भी शाह को परोसा गया। कड़ी सुरक्षा के बीच बस्ती के लोगों की भीड़ शाह की एक झलक पाने के लिए घर के बाहर जुटी रही। करीब 20 मिनट में भोजन करने के बाद शाह वहां से रवाना हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News