बजट के बाद बोले अमित शाह- अब देश विकास के रास्ते पर

Friday, Feb 01, 2019 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बजट प्रावधानों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है। इस सर्वग्राही बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उनकी पूरी सरकार को बधाई देता हूं।


अमित शाह ने कहा:-

  • यह फैसला किसान कि आय दो गुना करने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगा।
  • 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले गरीब किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ एक ऐतिहासिक पहल है। जिसके अंतर्गत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को मोदी सरकार द्वारा 75000 करोड़ रुपए के बजट से प्रति वर्ष 6000 रुपए दिए जायेंगे।
  • गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी सरकार का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ।
  • प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’, दशकों से विकास की मुख्यधारा से वंचित असंगठित क्षेत्र में कार्यरत देश के गरीब श्रमिकों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता की परिचायक है।
  • महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी जी ने महिलाओं के विकास को महिलाओं के नेतृत्व में विकास में परिभाषित करके दिखाया है। 
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्त करने वाली उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को 8 करोड़ करना इसी का परिचायक है।
  • 1 लाख गांवों को डिजिटल करने के निर्णय से गांव और शहर की दूरियां कम होंगी और ग्रामीण क्षेत्र भी देश के विकास में बराबर की सहभागिता निभा सकेंगे। 
  • पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करके प्रधानमंत्री जी ने देश के माध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है।
  • मोदी सरकार द्वारा माध्यम वर्ग के हित में किये जा रहे विभिन्न अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रयासों की कड़ी में यह एक बड़ा निर्णय है।
  • 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए सालान दिया जाएगा। ये कदम किसानों की आय को दो गुना करने में महत्वपूर्ण होगा।
  • किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री जी से जो अपेक्षाएं थीं, यह बजट उन सभी अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।

vasudha

Advertising