J&K: अनंतनाग में मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने बारामूला में पकड़े दो संदिग्ध, पिस्तौल-हैंड ग्रेनेड बरामद
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों ने बारामूला के उरी कस्बे में दो संदिग्धों को पकड़ा है। इन दोनों के पास से दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनड और युद्ध सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने ऐसे समय में इन संदिग्धों को पकड़ा है जब अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार सेना के जवान शहीद हुए हैं। वहीं, सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऊंचे इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर लेने' का दावा किया है।
दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड बरामद
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर उरी, बारामूला में 14 सितंबर को एक 'मोबाइल व्हीलकल चेकपोस्ट' लगाए गए थे। सेना के जवानों ने इन्हीं चेकपोस्ट पर इन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनके पास से दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए इन संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चल रहा यह अभियान तीसरे दिन भी जारी है।बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी और एक जवान शहीद हो गया था। आतंकवादी संभवत: पहाड़ों में बने एक प्राकृतिक गुफा में छिपे हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा,'' ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं।'' उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ ही एक सैनिक भी शहीद हो गया था।