तीन सप्ताह से लद्दाख में फंसी अमरीकी पर्यटक की वायुसेना ने बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 01:20 PM (IST)

लद्दाख: भारतीय वायुसेना ने एक अमरीकी पर्यटक की जान बचाई है। यह पर्यटक पिछले तीन सप्ताह से लद्दाख में फंसी हुई थी। मार्गेट एलेन स्टोन को वायु सेना ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया है और वह अस्पताल में उपचारधीन हैं। एलेन 6 सितम्बर से लापता थीं। वह लेह के ऊपरी हिस्से में ट्रेकिंग के लिए गईं थी और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं था।


लेह से करीब 75 किलोमीटर दूर जिनचांग इलाके में वह दुर्घटना का शिकार हो गई और वहीं फंस गई। उन्हें वहां लंबे समय तक कोई उपचार नहीं मिला और इससे उनकी हालत भी खराब हो गई और वह गंभीर स्थिति में फंस गई। एलेन किसी से संपर्क भी नहीं कर पा रहीं थी। नई दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास को जब मार्गेट एलेन स्टोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने भारत सरकार से संपर्क किया और एलेन को खोजने के लिए कहा। इस संदर्भ में वायुसेना ने कहा गया और वायुसेना ने लेह जिला प्रशासन की मद्द से मार्गेट की सही स्थिति का पता लगाया और उन्हें खोज निकाला।


मार्गेट को सुरक्षित बाहर निकाल कर लेह जिला मुख्यालय पहुंचाया गया पर उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News