NSG में भारत की सदस्यता का समर्थन जारी रखेगा अमेरिका : अमेरिकी राजदूत

Tuesday, Jun 28, 2016 - 12:24 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने आज फिर दोहराया कि अमेरिका परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की दावेदारी का समर्थन करता रहेगा। वर्मा ने यहां ‘अटलांटिक काउंसिल यूएस-इंडिया ट्रेड इनिशिएटिव वर्कशाप’को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहले भी एनएसजी में भारत को शामिल किए जाने का समर्थन किया था और तब से हम इसके लिए अपने भारतीय समकक्षों और एनएसजी सदस्यों के साथ निकटता से काम कर रहे है। 
 
उन्होंने कहा कि भारत का मजबूत और अच्छा रिकार्ड है और भारत एनएसजी की सदस्यता पाने का हकदार है इसलिए व्हाइट हाउस और विदेश विभाग के अधिकारियों समेत पूरे प्रशासन ने एनएसजी देशों की हाल में सोल में हुई बैठक में भारत की सदस्यता के लिए प्रयास किए थे। वर्मा ने कहा, हम निराश है कि हाल में हुई इस बैठक के दौरान भारत को एनएसजी में शामिल करने के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ लेकिन हम इस दिशा में भारत और सभी एनएसजी देशों के साथ मिलकर रचनात्मक ढंग से काम करते रहेंगे।
Advertising