CAA के बाद दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर अमेरिका का बयान, जर्मन की तरह भारत को बांटा ज्ञान

Tuesday, Mar 26, 2024 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CAA के बाद अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिकी के बाइडन प्रशासन ने बयान दिया है। बयान में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हम 'निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया' के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। हालांकि इससे पहले जर्मन की सरकार द्वारा इस मामले में की गई टिप्पणी पर भारत ने दो टूक जवाब देते हुए जर्मनी के दूतावास के उप प्रमुख को तलब करके उन्‍हें जमकर सुनाया था।

बीते दिनों भारत में अमेरिकी राजदूत ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्‍ते चाहे कितने भी मजबूत क्‍यों न हो, हम ऐसे मुद्दे पर अपनी बात रखते रहेंगे। शनिवार को भारत में जर्मन दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया गया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जर्मन दूत जॉर्ज एनजवीलर को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने तलब किया और बताया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मन विदेश मंत्रालय की टिप्पणी भारत की न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है।जर्मन अधिकारी ने कहा था, ‘हमारा मानना है और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता से जुड़े मानक और मूलभूत लोकतांत्रिक सिद्धांत भी इस मामले में लागू होंगे।’

 

 

Radhika

Advertising