अमेरिका ने भारत को सौंपी 100 वेंटिलेटर की पहली खेप

Tuesday, Jun 16, 2020 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए 100 वेंटिलेटरों की पहली खेप सौंपी। भारतीय रेड क्रास सोसाइटी ने यह जानकारी दी। मई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इस ‘अदृश्य दुश्मन' के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अमेरिका भारत को वेंटिलेटर देगा। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव जनरल आर के जैन ने अमेरिकी राजदूत से आईआरसीएस राष्ट्रीय मुख्यालय में वेंटिलेटर की पहली खेप स्वीकार की।

भारतीय रेड क्रॉस ने कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए अत्याधुनिक वेंटिलेटर के उपहार के लिए अमेरिकी सरकार का शुक्रिया अदा करती है। इससे नाजुक स्थिति वाले मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा। यूएसएआईडी (अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी) ने ये वेंटिलेटर मुहैया कराए हैं। एजेंसी ने बताया कि वेंटिलेटर की पहली खेप सोमवार को यहां पहुची।

 

Yaspal

Advertising