ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता पर विदेश मंत्रालय का बयान- किसी भी तीसरी पार्टी को दखल देने की जरूरत नहीं

Thursday, Jan 23, 2020 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज कहा कि कश्मीर पर हमारा स्टैंड क्लियर है। हम फिर से साफ करना चाहते हैं कि इस मामले में किसी भी तीसरी पार्टी को दखल देने की जरूरत नहीं है। 


रवीश कुमार ने कहा, अगर पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है तो अनुकूल माहौल बनाने की बात है। टेररिस्ट ग्रुप के खिलाफ क्यों ऐक्शन नहीं ले पा रहे हैं। हमें हमेशा लगता है कि वो अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को बरगलाने के लिए इस तरह का बयान देना पसंद करते हैं।

आपको बतां दे कि स्विट्जरलैंड के दावोस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की यह मुलाकात वल्र्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) से इतर हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय कारोबार के अलावा कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह कश्मीर के हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान ट्रंप ने मदद की पेशकश की।

Anil dev

Advertising