अंबिका सोनी ने किया ''मी टू'' का समर्थन, राहुल बोले- बहुत बड़ा मुद्दा

Thursday, Oct 11, 2018 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने बृहस्पतिवार को मी टू अभियान का समर्थन किया और कहा कि इससे महिलाओं को यौन उत्पीडऩ की घटनाओं पर बोलने की हिम्मत मिलेगी। 

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभियान को ‘‘बहुत बड़ा मुद्दा’’ करार दिया। गांधी ने केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर लगे यौन उत्पीडऩ के आरोपों पर जवाब नहीं दिया और कहा कि वह बाद में जवाब देंगे। उन्होंने राफेल मुद्दे पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मी टू एक बहुत बड़ा मुद्दा है और मैं उस मुद्दे पर बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलूंगा। मैं अपना व्यापक मत दूंगा।’’ 

सोनी ने भी अकबर के बारे में बोलने से मना कर दिया और कहा कि वह अपना मत समूचे मुद्दे पर देना चाहती हैं, ‘‘लेकिन मैं व्यक्तिगत मामलों के बारे में नहीं बोलना चाहती क्योंकि मैं शामिल लोगों और उनकी पृष्ठभूमि के बारे में पर्याप्त रूप से नहीं जानती।’’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अकबर के मुद्दे पर रिपोर्टर के सवाल का जवाब नहीं देने के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वह (स्वराज) हर विषय पर बहुत अच्छी तरह ट्वीट करती हैं। उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया है, मैं कुछ नहीं कह सकती।’’     

Pardeep

Advertising