अब सिक्कों पर दिखेगी अम्बेडकर की तस्वीर

Thursday, Jan 28, 2016 - 08:36 PM (IST)

मुंबई: भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर रिजर्व बैंक शीघ्र ही 10 रुपए का सिक्का जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने आज बताया कि इन सिक्कों का मुद्रण भारत सरकार द्वारा किया गया है। वित्त मंत्रालय ने पिछले साल 26 अक्टूबर को इसके लिए एक गजट अधिसूचना जारी की थी। 
 
उसने बताया कि जल्द ही वह इन सिक्कों को परिचालन में लाएगा। इन सिक्कों पर डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर होगी तथा हिंदी और अंग्रेजी में ‘‘डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती’’ लिखा होगा। इन पर मुद्रण वर्ष ‘‘2015’’ लिखा होगा।  
Advertising