ऐमजॉन का कारनामा: स्‍मार्टफोन के बदले भेजा साबुन

Thursday, Sep 14, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप कोई सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ऑनलाइन सामान मंगाने पर आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। दिल्ली का एक शख्स भी ऑनलाइन फर्जीवाड़े का शिकार हुआ है। दिल्‍ली के चिराग धवन ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमजॉन से एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था लेकिन जब उन्‍हें पैकेट मिला तो उसमें फोन के बदले कपड़े धोने के 3 साबुन थे।

चिराग ने इसे लेकर फेसबुक पोस्‍ट किया जो खूब वायरल हुआ। चिराग ने पोस्ट में लिखा कि मैं रात के करीब 9 बजे ऑफिस से घर वापस आया। बॉक्‍स खोलने पर मैंने देखा कि उसमें फोन के बजाए तीन फेना साबुन मौजूद थे। हालांकि ऐमजॉन ने उन्‍हें ऑर्डर रिप्‍लेसमेंट का वादा किया है। चिराग ने बताया कि मैंने जब उनके सीनियर मैनेजमेंट से शिकायत की तो उन्‍होंने एक्‍शन लेने में जरा भी देरी नहीं की।  

Advertising