लखनपुर प्रवेशद्वार से रवाना किए गए बाबा बर्फानी के भक्त, गूंज उठा बाबा का जयघोष

Tuesday, Jun 26, 2018 - 07:01 PM (IST)

कठुआ : श्री बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर औपचारिक तौर पर रियासत के प्रवेशद्वार लखनपुर से भक्तों को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया। गत दिवस की तैयारियों के बाद लखनपुर मेें रिसेप्शन काउंटर ने काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तमाम रियासत में दाखिल होने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों की संख्या पंजीकरण काउंटर पर दर्ज की गई। जिसके बाद ही भक्तों को आगे जाने की अनुमति दी गई। बाबा बर्फानी के भक्तों का उत्साह बाबा के दर्शनों को लेकर देखते ही बन रहा था। जयघोष करते हुए भक्त रियासत में दाखिल हो रहे थे। किसी तरह के खौफ से बेअसर भक्तों की एक ही चाह थी कि वे बाबा के दर्शनों के बाद ही घरों को वापिस लौटेंगे।


 वहीं, एस.एस.पी. श्रीधर पाटिल ने सुबह लखनपुर में रिसेप्शन सेंटर का दौरा किया। यहां व्यवस्थाओं को देखने के बाद उन्होंनेे अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद उन्होंने टोल प्लाजा तक पैदल दौरा किया। यहां उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी वाहनों की आवजाही संबंधी बात की। इसके बाद उन्होंने आबकारी विभाग के डी.सी. विशेषपाल महाजन के साथ भी बैठक की। 

यह है आंकड़ा
मंगलवार दाखिल होने वाले यात्रियों में पुरुष 1670, महिला  539 और बच्चे 18 शामिल हैं। यह भक्त 101 छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर दाखिल हुए हैं। बाबा के भक्त जयघोष के साथ रियासत में दाखिल हो रहे हैं जबकि वातावरण भी पूरी तरह से शिवमय बन रहा है। 

यातायात पुलिस ने लगाए स्टीकर
 बाबा के भक्तों को वाहनों संबंधी किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी काम करना शुरू कर दिया है। रिसेप्शन काउंटर पर यातायात पुलिस ने भी काउंटर लगा रखा है जबकि विशेष तौर पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां यात्री वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है जिसके बाद यातायात पुलिस एक स्टीकर जारी कर रही है। इसी औपचारिक के तहत मंगलवार को एस.एस.पी. श्रीधर पाटिल और एस.पी. ट्रैफिक रूरल मुश्ताक चौधरी ने बाबा बर्फानी के भक्तों के वाहनों पर स्टीकर लगवाने की शुरूआत की। एस.पी. रूरल ने कहा कि अब पूरे यात्रा रूट तक भक्तों के वाहनों के दस्तावेजों की जांच नहीं होगी। 

वाहनों पर लगाई जा रही हैं  चिपें 
 अमरनाथ यात्रियों पर हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा अमला भी सतर्क हो गया है। प्रवेशद्वार से आगे बढऩे वाले वाहनों पर विशेष तौर पर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल रेडियो फ्रिक्वंसी आईडंटीफिकेशन टैग(ट्रैकिंग चिप) लगा रही है। बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले भक्तोंं के वाहनों पर इस चिप को लगाने के बाद बल के अधिकारी वाहन नंबर और चिप संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम में उच्चाधिकारियों को दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस चिप के माध्यम से आपात स्थिति में वाहन को ट्रैक करना संभव हो पाएगा। सुरक्षा दुष्टि से ऐसा कदम पहली बार उठाया गया है। 
 

Monika Jamwal

Advertising