भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित, पहलगाम और बालटाल मार्ग बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर में भारी बारिश के चलते अधिकारियों ने बुधवार को अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "30 जुलाई 2025 को पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है।"

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से तीर्थयात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। अब तक 3.93 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा, भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार को भी यात्रा स्थगित रहेगी।

विभाग ने बताया कि यात्रा क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण आधार शिविरों की ओर तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित हुई है। इसी कारण निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई 2025 को भगवती नगर, जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे को रवाना होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Palak Chopra

Related News