J&K: अनंतनाग के पास IED मिलने की खबर, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:36 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पास आईईडी मिलने की सूचना के पास सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बलों ने कुछ समय के लिए अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है। खबर के मुताबिक सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑप्रेशन चलाया गया है। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक करीब 2 लाख 85 हजार श्रद्धालु स्वनिर्मित हिमशिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं जोकि 2018 में पूरी यात्रा अवधि में दर्शन किए श्रद्धालुओं की संख्या के बराबर है।

अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के 22वें दिन सोमवार को 13,377 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। अब तक 2,85,381 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 60 दिनों की अमरनाथ यात्रा के दौरान यह संख्या 2,85,006 थ , जबकि इस बार यात्रा के 22वें दिन यह आंकड़ा पार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News