जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा समीक्षा बैठक शुक्रवार को होगी

Thursday, Apr 14, 2022 - 11:28 AM (IST)

नयी दिल्ली/श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शीर्ष प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

तीस जून से शुरू होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते दो साल यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था।

 

यात्रा के लिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 110 कंपनियों या 10 हजार जवानों को तैनात किए जाने की उम्मीद है।

 

अधिकारियों ने कहा कि बैठक 15 अप्रैल को होगी और इसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे।

 

बैठक में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी), खुफिया विभाग, केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अफसर शामिल होंगे।
 

Monika Jamwal

Advertising