अमरनाथ यात्रियों के लिये खुशखबरी, शुरू हुआ पंजीकरण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 01:42 PM (IST)

जम्मू : बाबा अमरनाथ बर्फानी की यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन के पहले दिन काउंटरों पर काफी भीड़ दिखी। पंजाब नेशनल बैंक में सुबह 11 बजे से पंजीकरण हो रहा है जबकि जम्मू कश्मीर बैंक में दोपहर को तीन बजे से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है और रक्षाबंधन वाले दिन यानि कि 15 अगस्त को समाप्त होगी।

PunjabKesari


अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और येस बैंक की 440 शाखाओं से पंजिकरण करवा सकते हैं। यात्री ऑनलाइन भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

PunjabKesari


स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने का काम भी आरंभ
यात्रियों के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। इसके लिए डाक्टरों की टीमों का गठन हो चुका है। जम्मू में गांधी नगर, मेडिकल कालेज और सरवाल अस्पताल में यह सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं जबकि जिला अस्पतालों में भी यह सुविधा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News