बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर त्राल में अलर्ट, अमरनाथ यात्रा रोकी गई

Sunday, Jul 08, 2018 - 09:24 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में मारे जाने की रविवार को दूसरी बरसी पर उसके पैतृक शहर पुलवामा जिले के त्राल की ओर जाने वाले सभी मार्ग लगातार दूसरे दिन बंद हैं और एहतियातन अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है। साथ ही किसी तरह की अप्रिय घटना और प्रदर्शन को रोकने के लिए शुक्रवार शाम से ही त्राल और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

हिज्बुल कमांडर की दूसरी बरसी पर अलगाववादियों के रविवार को हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर प्रशासन चौकस है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। अलगाववादियों ने संयुक्त विरोध नेतृत्व (जेआरएल) के तहत हड़ताल का एलान किया है जिसमें सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं।

अलगाववादियों ने आज बुरहान को ‘फातेहा’ अदा करने के लिए लोगों से त्राल पहुंचने का आह्वान किया है।

Seema Sharma

Advertising