बड़ी खबर : अगले वर्ष कम हो सकती है अमरनाथ यात्रा की अवधि

Thursday, Jul 26, 2018 - 12:25 PM (IST)

 श्रीनगर:  पिछले कई वर्षों से बाबा बर्फानी एक महीने के भीतर ही अंतध्र्यान होने और अन्य कारणों से आगामी साल से यात्रा को तीन की किया जा सकता है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड इस महत्वपूर्ण मुद्दे को पब्लिक डोमेन में रखने की तैयारी कर रहा है। राजभवन श्रीनगर में बोर्ड के चेयरमैन व राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई है जिसमे लंगर कमेटी की और से यात्रा की सीमित यात्रा के प्रस्ताव को बोर्ड ने गंभीरता से लिया है।

 


 अमरनाथ यात्रा रुट पर दुकान कर रहे दुकानदारों के मुताबिक़ भी यात्रा की अवधि को काम किया जाना चाहिए क्योंकि एक तो सिर्फ पहले एक महीने में ही यात्रा में श्रदालु काफी संख्या में आते हैं और उसके बाद यह आंकड़ा कम हो जाता है और श्रदालुओं की भारी भीड़ के चलते हिमलिंग भी अंतध्र्यान हो जाते हैं। दुकानदार रईस अहमद ने कहा,  यात्रा के दौरान काफी मौत हुई है और बारिश और फिसलन के चलते कई बार यात्रा को बंद करना पड़ा है। हम लोग चाहते हैं कि यात्रा की अवधि को कम करना चाहिए क्योंकि बड़ी तादाद में श्रदालुओं के आने से हिमलिंग पिघल जाते हैं।  दूसरे  दूकानदार के अनुसार दो महीने की यात्रा से सुरक्षा बलों पर और कई जरूरतों पर खर्चा काफी हो जाता है इसी वजह से यात्रा की अवधि कम होनी चाहिए। 
 

Monika Jamwal

Advertising