अमरनाथ यात्रा के लिए 23वां जत्‍था रवाना, 3,471 श्रद्धालु करेंगे बाबा भोले के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अमरनाथ की यात्रा लगातार जारी है। श्रद्धालुओं का 23वां जत्‍था यात्रा के लिए रवाना हो गया है। 3,471 तीर्थयात्री बाबा भोले के दर्शन करने के लिए आधार शिविर से रवाना हुए है। 23वें जत्थे में 93 साधु और 34 साध्वियां भी शामिल हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 114 वाहनों के काफिले में सुबह तीन बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।


2,398 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से पहलगाम पहुंचेंगे। वहीं 1,073 तीर्थयात्री गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से जाएंगे।


19 अगस्‍त को समाप्‍त होगी यात्रा


इस साल अब तक 3.75 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने  दर्शन किए थे। यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त को खत्म होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News