भक्तों के लिए खुशखबरी: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां हुई शुरू...सड़क से जमी बर्फ हटाएगी BRO की टीम

Friday, Mar 03, 2023 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमरनाथ यात्रा 2023 शुरू होने से पहले श्राइन बोर्ड ने  तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि  इस बार सेना के रोड विंग के इंजीनियरों को मदद के लिए रोपित किया गया है।ऐसा अमरनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार है कि  अमरनाथ यात्रा ट्रैक के रखरखाव के समग्र नियंत्रण को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) को सौंपा हो।

 जम्मू-कश्मीर अधिकारियों ने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) को अमरनाथ गुफा तक बाल टाल की ओर से बर्फ को साफ करने का निर्देश दिया है ताकी यात्रियों को कोई तकलीफ न हो। 

बता दें कि इस साल यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर समाप्त होगी।  सरकार की मंजूरी के तुरंत बाद, बॉर्डर रोड संगठन ने स्नो क्लीयरेंस का काम शुरू किया गया है और मशीनरी और नई तकनीक से लैस श्रमिकों को बेस कैंप से अमरनाथ गुफा तक के मार्ग पर तैनात किया गया है।
 
वहीं, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू होगा। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार ज्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद है। 

Anu Malhotra

Advertising