नहीं थमा AAP में मुसीबत का सिलसिला, दो विधायकों से पुलिस आज करेगी पूछताछ

Saturday, Mar 17, 2018 - 08:46 AM (IST)

नई दिल्ली: मुख्य सचिव विवाद मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायक अमानतुल्लाह खां और प्रकाश जारवाल की मुसीबत खत्म होती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली पुलिस ने दोनों के जमानत पर रिहा होने के बावजूद भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसके चलते  उनसे शनिवार यानी आज पूछताछ की जाएगी।  इस से संबंधित नोटिस  दोनों को बृहस्पतिवार को ही दे दिया गया था। वहीं, दोनों से पूछताछ का समय अलग - अलग है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों से पूछताछ में घटना की कड़ियां जोड़ने में काफी मदद मिल सकेगी।

अमानतुल्ला खान को मिल गई थी जमानत
वहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने कुछ वक्त आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को जमानत दे दी थी। जिसके बाद सोमवार को दिल्ली मुख्य सचिव से पिटाई मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भी जमानत मिल गई थी। इस पूछताछ को लेकर सूत्रों की माने तो  पुलिस ने ओखला के विधायक अमानतुल्ला को शनिवार सुबह 10 बजे जबकि प्रकाश जारवाल  को दोपहर बाद चार बजे जांच में शामिल होने के लिए वक्त दिया है। उनसे चार घंटे अथवा इससे भी ज्यादा देर पूछताछ की जा सकती है। 

Punjab Kesari

Advertising