अलवर गैंगरैप: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-अवॉर्ड वापसी गैंग क्‍यों चुप

Saturday, May 11, 2019 - 09:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने राजस्थान के अलवर में दलित युवती के साथ हे गैंग रेप के मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, चुनाव के कारण वहां पर इस घटना को दबा दिया गया।

पीएम मोदी ने कहा, “इनके रागदरबारी भी इतने भयंकर कांड को दबाते रहे और मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोगों की मोमबत्तियों से धुआं निकल रहा है, ये जो अवार्ड वापसी गैंग थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अलवर की बेटी के साथ बलात्कार होने पर भी आपकी गैंग चुप क्यों बैठी है। देश के एक बड़े हिस्से ने इन स्वार्थियों को पहचान लिया है। इनके पास सिर्फ पीएम बनने के सपने हैं। देश के लिए कोई विजन नहीं है। ये लोग 20वीं सदी वाली, समाज को बांटने वाली, अफवाहों और बाहुबल की राजनीति ही करना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “बीते दो-तीन दिन से राजस्थान के अलवर की एक खबर आप पढ़ रहे होंगे। वहां एक दलित बेटी के साथ दो हफ्ता पहले कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया। लेकिन उन दरिंदों को पकड़ने के बजाय, वहां की पुलिस, वहां की कांग्रेस सरकार इस केस को ही छिपाने-दबाने मे जुट गई। हमारी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराथ के लिए फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है। महिला हितों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हम पूरी तरह संवेदनशील हैं।

पीएम मोदी ने रैली ने कहा कि राजस्थान में भी चुनाव थे, इसलिए वहां की कांग्रेस सरकार, उस बिटिया को न्याय दिलाने के बजाय चुनाव बीतने का इंतजार करती रही, यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है।
 

 

Yaspal

Advertising