अब भी बचे हैं 5,000 करोड़ रुपए के BS-3 व्‍हीकल्‍स, कंपनि‍यों को भारी घाटा

Tuesday, Apr 11, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत स्‍टेज 3 (बीएस-3) व्‍हीकल्‍स की सेल को 1 अप्रैल 2017 से बंद करने की वजह से कंपनि‍यों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सोसाइटी ऑफ इंडि‍यन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍याम) ने एक बयान में कहा है कि‍ सुप्रीम कोर्ट के बीएस-3 व्‍हीकल्‍स की सेल बैन करने वाले आदेश से ऑटो कंपनि‍यों को 1,200 करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू लॉस हुआ है। उन्होंने मौजूदा समय में अब भी 5,000 करोड़ रुपए की बीएस-3 व्‍हीकल इन्‍वेंटरी बची हुई है।

डोमेस्‍टिक कार सेल बढ़ी व टू-व्‍हीलर सेल घटी
डोमेस्‍टि‍क कार सेल मार्च 2017 में 8.17 प्रतिशत बढ़कर 1.90 लाख यूनि‍ट्स रही जबकि‍ एक साल पहले यह आंकड़ा 1.75 लाख यूनि‍ट्स का था। वहीं, डोमेस्‍टि‍क पैसेंजर व्‍हीकल सेल्‍स की ग्रोथ 9.96 प्रतिशत रही। मार्च 2017 में 2.82 लाख पैसेंजर व्‍हीकल्‍स बेचे गए जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 2.56 लाख यूनि‍ट्स था। मोटरसाइकि‍ल की सेल मार्च में 9.15 लाख यूनि‍ट्स रही, जबकि‍ मार्च 2016 में यह आंकड़ा 9.46 लाख यूनि‍ट्स का था। टोटल टू-व्‍हीलर सेल मार्च में 14.71 लाख यूनि‍ट्स रही जो कि‍ एक साल पहले 14.67 लाख यूनि‍ट्स थी।

कमर्शि‍यल व्‍हीकल्‍स की सेल 9.26 प्रतिशत बढ़ी
कमर्शि‍यल व्‍हीकल्‍स की सेल 9.26 प्रतिशत बढ़कर 87,257 यूनि‍ट्स रही। सभी कैटेगरी की व्‍हीकल सेल्‍स की ग्रोथ 1.33 प्रतिशत बढ़कर 18.80 लाख यूनि‍ट्स रही जोकि‍ पहले 18.55 लाख यूनि‍ट्स थी। इसके अलावा, मार्च 2017 के अंत तक वित्त वर्ष की डोमेस्‍टि‍क पैसेंजर व्‍हीकल सेल्‍स 30.46 लाख यूनि‍ट्स रही जो कि‍ पि‍छले साल 9.23 फीसदी ज्‍यादा है। वित्त वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 27.89 लाख यूनि‍ट्स थी।

Advertising