21 महीने मंत्री रहे अल्फोंस, पहली बार मिला संसद में बोलने का मौका

Wednesday, Jun 26, 2019 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा में पूर्व टूरिज्म मिनिस्टर केजे अल्फोंस बुधवार को जैसे ही बोलने के लिए उठे उनके लिए जमकर टेबल बजी। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए अल्फोंस ने बताया कि वे पहली बार सदन में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 21 महीने टूरिज्म मिनिस्टर रहा लेकिन कभी बोलने का मौका नहीं मिला। यह मेरी पहली स्पीच है, इसके बाद सभी सदस्यों ने टेबल बजाकर उनका स्वागत किया। अल्फोंस ने कहा कि मुझे न तो कभी कोई स्टेटमेंट देने का और न ही किसी सवाल का जवाब देने का मौका मिला। अल्फोंस ने अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारतीय टूरिज्म के सबसे बड़े ब्रैंड ऐंबैसडर हैं। उन्होंने कहा कि हमारे भारत में कई ऐसी चीजें हैं जिससे हम कह सकते हैं कि हमारा देश बहुत अच्छा है। पहले 28% लोगों तक ही शौचालय की सुविधा थी जो अब यह बढ़कर 99.2% हो गई है, क्या यह अच्छा नहीं है। सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है, लोगों के घर रोशन हुए हैं क्या यह अच्छा नहीं है। अल्फोंस ने पूरे जोश से अपनी स्पीच दी। उनकी स्पीच खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव खड़े हुए और अमित शाह और राजनाथ सिंह से गुजारिश की कि अल्फोंस को फिर से मंत्री बनाया जाए। इनमें सक्षमता है।

Seema Sharma

Advertising