लगभग सौ साल से गुलामी के प्रतीक को ढ़ो रहे हैं हमारे हवाई जहाज

Tuesday, May 03, 2016 - 08:20 PM (IST)

नई दिल्ली : राज्यसभा में आज भाजपा के एक सदस्य ने भारतीय विमानों से ‘वीटी’ कोड हटाने की मांग करते हुए कहा कि यह कोड ब्रिटिश राज की विरासत है जिसका मतलब ‘‘वायसराय टेरिटॅरी’’ है जबकि भारत अब स्वतंत्र हो चुका है। उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के तरुण विजय ने कहा कि आजादी के बाद भी विमान पंजीकरण कोड ‘वीटी’ हमारे विमानों में लिखा जाता है जिसे तत्काल हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीटी कोड औपनिवेशिक काल की याद दिलाता है फिर भी यह चल रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस कोड को नहीं बदलने का फैसला किया था लेकिन इस फैसले को बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भारत में सड़कों का और जगहों का नाम बदला जा सकता है तो विमानों में अभी भी ‘वीटी’ क्यों लिखा जाना चाहिए। विजय ने कहा कि तुर्की, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशों तक ने अपने कोड बदल लिए फिर भारत एेसा क्यों नहीं कर सकता। उन्होंने मांग की कि सरकार को तत्काल इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। 
Advertising