बोफोर्स तोप दलाली मामला: दिवंगत राजीव गांधी पर लगे दलाली के आरोप

Monday, Jul 24, 2017 - 08:17 AM (IST)

जयपुर: बोफोर्स तोप दलाली का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। एक निजी चैनल ने बोफोर्स तोप घोटाले में स्वीडन के पूर्व चीफ इन्वैस्टीगेटर स्टेन लिंडस्टॉर्म की बातचीत के वीडियो टेप जारी किए थे। इस मामले में फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर तोपों की डील में दलाली के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि बता दें कि बोफोर्स तोप दलाली मामले में सीबीआई जांच की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली हाईकोर्ट राजीव गांधी को वर्ष 2004 में क्लीन चिट दे चुका है। 31 साल पुराने इस मामले में कांग्रेस सकते में है तो भाजपा को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमले करने का मौका मिल गया है।

ये किए गए हैं टेप में दावे
रिपब्लिक टी.वी. की इन्वैस्टीगेटिव स्टोरी टीम ने बोफोर्स तोप दलाली मामले में पूर्व चीफ इन्वैस्टीगेटर स्टेन लिंडस्टॉर्म से बातचीत की है। इस बातचीत की टेप में दावा किया गया है कि बोफोर्स तोप दलाली मामले में पूर्व पीएम राजीव गांधी को पूरी जानकारी थी। टेप में यह भी दावा किया गया है कि पूर्व पीएम ने स्वीडिश पीएम से एक फ्लाइट में इस बारे में चर्चा भी की थी। इन्वैस्टीगेटर का दावा है कि बोफोर्स तोप दलाली मामले में दलाली की रकम 64 करोड़ रुपए से भी अधिक थी।

Advertising