AAP का आरोप- मंहगाई के लिये जेतली जिम्मेदार

Thursday, Sep 21, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण बेकाबू होती मंहगाई के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में पेट्रोल की अधिक कीमतों के लिये राज्य में लगाये गये अधिक वैट को जिम्मेदार ठहराने की जेतली की दलील को खारिज करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में पेट्रोल पर मोदी सरकार ने उत्पाद कर में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जेतली इस तथ्य को छुपाकर राज्य सरकारों को वैट घटाने का सुझाव दे रहे हैं। 

आप कार्यकर्ता पेट्रोलियम मंत्रालय का करेंगे घेराव 
राय ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बेकाबू होती मंहगाई के खिलाफ आप 22 सितंबर से देशव्यापी विरोध सप्ताह का आयोजन करेगी। इसकी शुरुआत दिल्ली से करते हुए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद 26 सितंबर को आप के सभी पार्षद पेट्रोलियम मंत्रालय का घेराव करेंगे और 30 सितंबर को दिल्ली के सभी 272 वार्ड में महंगाई का पुतला दहन किया जाएगा। राय ने जेतली से पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि मोदी सरकार ने अब तक 9 बार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है। परिणामस्वरूप पेट्रोलियम उत्पादों से सरकार की कमाई 3 साल में 3 गुना से ज्यादा बढ़ गई है। राय ने कहा कि अगर राज्य सरकारों को वैट में कटौती कर पेट्रोल सस्ता करना पड़े तो फिर तेल कम्पनियों का नियंत्रण केंद्र सरकार राज्य सरकारों को क्यों नहीं सौंप रही है। 

Advertising