निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

Monday, Oct 08, 2018 - 07:24 PM (IST)

 श्रीनगर: उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के वार्ड नंबर 14 में निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस पार्टी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगया। मोहम्मद अकरम वानी जो वार्ड नंबर 14 से निकाय चुनाव लड़ रहे हैं ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने आज सुबह उनके वोट डाले। उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस विधायक उसमान मजीद के निर्देशों पर फर्जी मतदाताओं ने वोट डाले क्योंकि उसमान का भाई खुशीद अहमद गनाई इसी वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार ने मतदान केन्द्र में शौर मचाया जिसके बाद मामूली हाथापाई भी हुई। 

बांडीपुरा में प्रेसीडिंग अधिकारी निलंबित
उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के कालूसा क्षेत्र में एक महिला को मतदाता के साथ जाने की इजाजत देने के लिए प्रेसीडिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। जिला उपायुक्त बांडीपुरा ने कहा कि संबंधित प्रेसीडिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और हायर सेकेंडरी स्कूल कालूसा में पोलिंग ऑफिसर 1 को संबंधित पोलिंग स्टेशन का प्रेसीडिंग अधिकारी नियुक्त किया गया। 
 

Monika Jamwal

Advertising