‘आदिपुरुष'' फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 01:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ मंगलवार को ‘आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी। 

याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जताई है। पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया। 

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गई थी। दस जनवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था। इस बीच, इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक अन्य जनहित याचिका दायर की गई। नवीन धवन की यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई। रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष' अपने संवादों, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News