इलाहाबाद : ट्रेन की बोगी में आग लगी

Tuesday, Jan 10, 2017 - 11:48 PM (IST)

इलाहाबाद : शहर के आंचलिक क्षेत्र में बने एक यार्ड में आज शाम ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि ‘‘कुछ शरारती तत्वों ने उस बोगी में आग लगाई होगी।’’

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिजय कुमार ने कहा, ‘‘यह घटना सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 5.15 बजे हुई। रेल कर्मियों ने एक बोगी से धुंआ निकलते देख शोर मचाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और एक घंटे से अधिक समय में आग की लपटों पर काबू पाया गया। इस बीच, उस बोगी को अन्य बोगियों से अलग कर दिया गया।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘आग किस कारण से लगी होगी, जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा। हालांकि, हमें उस यार्ड के कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल के आसपास कुछ शरारती तत्वों को देखा था और शायद उन्होंने आग लगाई होगी।’’ इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही वहां खड़ी की गई अन्य बोगियों को इससे कोई नुकसान हुआ है। 
 

Advertising