बिहार राज्‍यसभा चुनाव में छह सीटों पर खड़े हुए 6 उम्मीदवार, निर्विरोध निर्वाचित

Thursday, Mar 15, 2018 - 05:35 PM (IST)

पटनाः देश में 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने हैं लेकिन बिहार की छह सीटों पर होने वाले चुनावों में छह ही उम्मीदवार मैदान में उतरे। इस कारण सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को राजद के उम्मीदवार मनोज झा और अशफाक करीम एवं कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह ने निर्वाचन प्रणाम पत्र प्राप्त किया। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जदयू से वशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद सिंह, राजद से मनोज झा और अशफाक करीम एवं कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह के नामांकन पत्र की जांच करने के बाद सभी उम्मीदवारों की जीत का ऐलान किया है। 

बता दें कि इसके चलते महागठबंधन और एनडीए के हिस्से तीन-तीन राज्यसभा सांसद सीटें आ गई हैं। सातवें उम्मीदवार के खड़े ना होने के कारण मतदान नहीं करवाए जाएंगे। 

Punjab Kesari

Advertising