जयपुर में सभी धार्मिक स्थल 30 अप्रैल तक बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला

Friday, Apr 16, 2021 - 12:45 AM (IST)

जयपुरः कोरोना संक्रमण के आंकड़े आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे हैं। राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कई प्रतिबंधों के साथ हैल्थ प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की है।

नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी धार्मिक स्थल 16 से 30 अप्रैल तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं, हमें हमारी सुरक्षा खुद करनी होगी। इसके लिए गाइडलाइन की पालना करने के साथ हेल्प प्रोटोकॉल का भी पूर्ण तरीके से ध्यान रखें। पूजा, अर्चना, इबादत आदि घर पर रहकर ही की जाएगी। धार्मिक स्थलों पर प्रबंधन द्वारा ही नियमित पूजा, अर्चना, इबादत आदि जारी रहेगी। जिन स्थलों पर ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था है, वहां ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था जारी रहेगी। 

नई गाइडलाइन ः-

  • राजस्थान के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
  • शहरी क्षेत्रों में शाम 5 बजे से बाजार बंद करने होंगे।
  • सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुलेंगे।
  • आपातकालीन सेवाओं को छोड़ 100 से ज्यादा कर्मचारियों वाले सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% से ज्यादा कर्मचारी नहीं आ सकेंगे, आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
  • सभी कोचिंग, स्कूल, कॉलेज और लाइब्रेरी सहित शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे। 
  • शादी और निजी आयोजनों में 50 से ज्यादा लोग नहीं आ सकेंगे।
  • सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन, रैली, जुलूस पर रोक लगा दी गई है।
  • रेस्टोरेंट में 50% बैठक क्षमता से ज्यादा लोग नहीं बैठा सकेंगे।
  • सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

Pardeep

Advertising