भाजपा के लिए सभी मुस्लिम आतंकवादी: महबूबा

Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:23 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वर्ष 2008 मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का टिकट देने की कड़ी आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए जब भगवा कट्टरपंभी की बात आती है तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता अन्यथा सभी मुसलमान आतंकवादी हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख ने ट्वीट किया,‘‘कल्पना कीजिए यदि मैंने किसी आतंक के आरोपी को उम्मीदवार बनाया होता! इन लोगों (भाजपा) के मुताबिक जब भगवा कट्टरपंथ की बात आती है तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन मुसलमानों का नाम आने पर सारे मुस्लिम आतंकवादी हैं। जबतक निर्दोष साबित नहीं होते तबतक दोषी माने जाते हैं।''

गौरतलब है कि भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। साध्वी मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपियों में शामिल हैं लेकिन उन्हें फिलहाल अदालत ने इस संबंध में बरी कर दिया है।

 

 

Yaspal

Advertising