इंडिया बुक रिकॉर्ड ने भी माना दिव्यांग बच्चों की ताकत का लोहा

Saturday, Jun 09, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ व एस डी पब्लिक स्कूल,पीतम पुरा में चार वर्ष पहले श्री हेमंत शर्मा (योग आचार्य) ने दिव्यांग बच्चों की टीम की शुरुआत की जो बन गई है आज भारत की पहली टीम जो करती है एक्रोबेटिक योग। इंडिया बुक रिकॉर्ड ने माना कि ये है इंडिया की दिव्यांग बच्चों की पहली टीम है जो एक्रोबेटिक योग करती है। जाने माने रैपर रफ्तार के हाथों योगा आर्टिस्ट ग्रुप को ये सम्मान दिया गया।इस टीम ने दूरदर्शन के शो मेरी आवाज सुनो,कलर्स टी वी के शो इंडिया बनेगा मंच,जी टी वी के शो बिग सेलेब्रिटी चैलेंज इंटरनेशनल में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसके अलावा बच्चे कई नेशनल व स्टेट अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। 

पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, डॉ किरण बेदी,श्री रजत शर्मा,महाबली सतपाल, श्री सुशील कुमार व जाने माने रैपर रफ्तार के सामने भी किया है अपने हुनर का प्रदर्शन। टीम के सभी सदस्य दृष्टिहीन हैं परंतु उनके हुनर को देख कर कोई कह नही सकता कि वो किसी से कम हैं।

Anil dev

Advertising