अंबाला एयरबेस पहुंचे पांचों राफेल फाइटर जेट, वाटर सैल्यूट के साथ ग्रैंड वेलकम

Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आखिरकार भारत का लंबा इंतजार खत्म हुआ। भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज और बढ़ोतरी हुई है। पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद अंबाला एयरबेस पर पांचों राफेल जेट की हैप्पी लैंडिंग हुई, यहां फाइटर विमानों का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया। इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे। बता दें कि फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहली खेप है।

राफेल के अबाला एयरबेस आने पर सुरक्षा कड़ी की गई थी और अंबाला वायुसेना केंद्र के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। वहां वीडयोग्राफी और फोटो खींचने पर रोक लगाई गई थी। जो पांच विमान आ रहे हैं उनमें तीन एक सीट वाले और दो दो सीटर हैं। 

भारतीय पायलटों को मिली ट्रेनिंग
राफेल को उड़ाने के लिए भारतीय वायुसेना के पायलट्स को फ्रांस के मोंट डे मार्सन हवाई अड्डे पर ट्रेनिंग दी गई। यहीं मिराज 2000 की ट्रेनिंग भी हुई थी। पायलट्स के अलावा इंजीनियरों और टेक्नीशियंस को भी ट्रेनिंग दी गई है। 

पाकिस्तान के पास क्या 
पाकिस्तान के पास अमरीका से मिले एफ-16 विमान और चीन से मिले 135 जेएफ-17 लड़ाकू विमान हैं। ये भी मल्टीरोल हैं। 

Seema Sharma

Advertising