महाराष्ट्र में 2 अप्रैल से हटाए जाएंगे सभी कोरोना प्रतिबंध, सीएम उद्धव ठाकरे ने की घोषणा

Friday, Apr 01, 2022 - 01:01 AM (IST)

औरंगाबाद/मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंध गुड़ी पड़वा उत्सव के दिन (दो अप्रैल) से हटा लिए जाएंगे।   एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ठाकरे की अध्यक्षता में साप्ताहिक मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। 

ठाकरे ने कहा,‘‘गुड़ी पड़वा नए मराठी वर्ष की शुरुआत है। यह दिन पुराने को बदलकर एक नया काम शुरू करने का दिन है। पिछले दो वर्षों से हमने घातक कोरोना वायरस से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है और आज यह संकट खत्म होता दिख रहा है।'' 

उन्होंने कहा कि एक नई शुरुआत करने के लिए, आपदा प्रबंधन अधिनियम के साथ-साथ संक्रामक रोग निवारण अधिनियम के तहत कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को गुड़ी पड़वा के दिन से पूरी तरह से हटाया जा रहा है। 

मंत्रिमंडल की ओर से गुड़ी पड़वा के मौके पर ठाकरे ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दीं। हालांकि उन्होंने भविष्य में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लोगों से स्वास्थ्य के नियमों का पालन करते हुए अपना और दूसरों का ख्याल रखने की अपील की है।

Pardeep

Advertising