उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग, आलाकमान का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 12:14 AM (IST)
नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपनी उत्तर प्रदेश कमेटी, जिलों, शहरों और ब्लॉक की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला, शहर और ब्लाक कमेटी के भंग करने के फैसले को स्वीकृति दी।
कांग्रेस के इस कदम को उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक बदलाव के नजरिये से देखा जा रहा है।