कल मंगलवार को सभी बैंक रहेंगे बंद, RBI ने दी छुट्टी
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 10:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क : कल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग के कारण प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, भारत के बाकी राज्यों में बैंक सामान्य समय पर खुले रहेंगे।
अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बंद
देश में अक्टूबर माह में बैंक के कामकाज पर भारी असर पड़ेगा। क्योंकि अक्टूबर माह में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि कुल 15 छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां भी शामिल हैं। बता दें कि अक्टूबर में काफी त्योहार है, जिनके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। अक्टूबर माह में राज्य विधानसभा चुनाव, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्रा स्थापना, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली सहित कई पर्व है, जिन पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई हर साल बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है, जिसमें सभी त्योहार, लोकल और नेशनल जयंती और वीकेंड की छुट्टी भी शामिल होती हैं।