लीबिया में बंधक बनाए गए सभी 7 भारतीय सुरक्षित रिहा, पिछले महीने आतंकियों ने किया था किडनैप

Monday, Oct 12, 2020 - 08:42 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लीबिया में अगवा किए गए सात भारतीय नागरिकों को आतंकियों की चुंगल से छुड़ा लिया गया है। ट्यूनीशिया में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने इस खबर की पुष्टि की है। बता दें कि इन सभी सात भारतीयों को 14 सितंबर को आतंकवादियों ने त्रिपोली एयरपोर्ट से अगवा किया था और इनको छोड़ने की एवज में फिरौती मांगी थी।

वहीं भारतीयों के अगवा होने की खबर आने के बाद से ही भारतीय विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास इनकी रिहाई की लगातार कोशिश कर रहा था। अगवा किए सातों भारतीय आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

लीबिया में भारत का कोई दूतावास नहीं है और ट्यूनीशिया में स्थित भारतीय दूतावास ही लीबिया में रह रहे भारतीयों के हितों की चिंता करता है। सभी भारतीय कंस्ट्रक्शन और ऑयल कंपनी में काम कर रहे थे। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा हालात के मद्देनजर सितंबर 2015 में लीबिया नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई थी और साल 2016 में सरकार ने यात्रा पर पाबंदी लगा दी थी।

Seema Sharma

Advertising