सड़क पर घंटों पड़ा रहा घायल युवक, लोग बनाते रहे वीडियो

Thursday, May 03, 2018 - 10:50 AM (IST)

वेस्ट दिल्ली: अलीपुर के हिरणकी गांव रोड पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक अन्य सड़क हादसे में सिंधु बॉर्डर पर बाइक सवार चालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। काफी देर तक खून से लथपथ हालत में चालक पड़ा रहा। कोई उसकी फोटो खींच रहा था तो कोई सेल्फी बना रहा था। किसी ने उसकी सहायता नहीं की। काफी देर बाद एक राहगीर ने अपनी कार से चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने चालक की हालत काफी गंभीर बताई।  

वाहन ने मार दी  बाइक चालक को टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात अलीपुर के सिंधु बॉर्डर पर एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक चालक सड़क पर करीब बीस मिनट तक खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा। पास ही उसकी बाइक गिरी हुई थी। सड़क से दर्जनों बाइक,कार आदि वाहन आते-जाते रहे। सौ से ज्यादा लोगों ने उसको देखा भी, लेकिन किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करना सही नहीं समझा। कुछ बाइक सवार मौके पर रुके भी। जिन्होंने अपने-अपने फोन से सेल्फी, फोटो व वीडियो भी बनाई। चालक उस समय बेहोशी की हालत में पड़ा था। इस बीच किसी कार सवार युवक ने मौके पर पहुंचकर युवक को उठाकर अपनी कार में डाला। इस बीच किसी ने युवक को कार में बैठाने में भी सहायता नहीं की। युवक को सत्यवादी राजा हरिशचन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की हालत चिंताजनक बताई। जबकि दूसरे सड़क हादसे में मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है। वह लालचनपुरा एटा का रहने वाला है। जबकि घायल की पहचान नहीं हुई है। 

Anil dev

Advertising