अनंत अंबानी के साथ चिट-चैट करती दिखी आलिया-रणबीर की लाडली, सामने आया राहा का बेहद क्यूट वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 12:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क. इन दिनों हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के चर्चें हैं। अंबानी परिवार के इस प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स और तमाम हस्तियों ने शिरक्त की। कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा का एक प्यारा वीडियो सामने आया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।
वीडियो में राहा मम्मा आलिया की गोद में नजर आ रही है और अनंत अंबानी के साथ बात कर रही है। अनंत बेबी राहा का हाथ पकड़कर उनके साथ बात कर रहे हैं। बाद में राहा अपना मुंह घुमा लेती हैं। यह वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग के दूसरे दिन एनिमल थीम्ड पार्टी थी। इस दौरान सभी ने एनिमल थीम्ड ड्रेसेस कैरी किए थे। राहा भी एनिमल थीम्ड ड्रेस में क्यूट लग रही थीं। वह आलिया और अनंत को ट्विन कर रही थीं। एक वीडियो में राहा का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। दो चोटी में राहा क्यूट लग रही हैं।