झारखंड: पालतू कुत्ते ने निभाई वफादारी, ATM लूट को किया नाकाम...ऐसे भगाया चोरों को

Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक सतर्क पालतू कुत्ते के चलते बदमाशों का एटीएम लूटने का मंसूबा नाकाम हो गया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह रात के अंधेरे में गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर एवं हथौड़े लेकर चौपारण थाना क्षेत्र के चैठी गांव में जीटी रोड पर एक मकान के भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में लूटपाट करने पहुंचा। जिस मकान में ATM है, उसके मालिक सुधीर बरनवाल हैं।

 

पुलिस ने बताया कि बदमाश ATM को काटने का काम लगभग पूरा ही कर चुके थे कि बरनवाल का पालतू कुत्ता सांबा भौंकने लगा। इससे उसके मालिक और पड़ोसियों की नींद खुल गई। उन्होंने बताया कि जब लोगों की नींद खुल गई तो लुटेरे मशीन को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) नजीर अख्तर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ATM  में 27 लाख रुपए थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें इसमें राज्य के बाहर के लुटेरों के शामिल होने का संदेह है।

Seema Sharma

Advertising