लाल किले में आतंकी हमले का अलर्ट, IED का इस्तेमाल कर सकते हैं आतंकवादी: सूत्र

Sunday, Aug 11, 2019 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर आतंकी हमला हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत बाजारों, स्टेशनों, बस अड्डों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा दिल्ली बेंगलुरू के वीवीआईपी जगहों को निशाना बनाया जा सकता है। आतंकवादी अफगानिस्तान के पासपोर्ट से दिल्ली में घुस सकते हैं। सुरक्षा एजेंसिंयों ने लाल किले के तीन किलोमीटर के दायरे में हमले का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी IED, सरकारी गाड़ी और वर्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है, जिसके बाद दिल्ली के 17 इलाके संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। बता दें कि आतंकी हमले  को देखते हुये इस बार दिल्ली पुलिस ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए लालकिले सहित लुटियन जोन की सुरक्षा करेगी।

vasudha

Advertising