राजस्थान के इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, कई हिस्सों में बढ़ेगा तापमान

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि इस दौरान बाकी भागों में तापमान बढ़ेगा।
PunjabKesari
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है। इसके अनुसार, 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं लू का दौर जारी रहेगा।
PunjabKesari
कुशलगढ़ में 20 मिमी बारिश दर्ज
मंगलवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News