कल से बदलेगा मौसम! 1 से 7 मई तक बारिश और अंधड़ का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है और इस दौरान तेज अंधड़ व हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी तरह, दो एवं तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज अंधड़ आ सकता है।

राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी। राज्य में दो मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वहीं, बीते 24 घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान सबसे अधिक जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें...
- 'पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाने की जरूरत है', गुलाम नबी आजाद बोले- पहले भी धर्म पूछकर मारते थे आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने भारत में एकता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सुरक्षा में कमियों की चर्चा करने की बजाय हमें पाकिस्तान पर निर्णायक कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News