पाक की सर्द हवाओं से ठंड बढ़ी, पंजाब में शीतलहर के लिए अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब का मालवा क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान 0 डिग्री तक गिर गया है। बीते चार दिनों से जारी ठंड के बीच फरीदकोट बुधवार को सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, अबोहर और फाजिल्का जैसे इलाकों में भी तापमान 2 डिग्री से नीचे रहा।

PunjabKesari

मौसम विभाग का कहना है कि 25 दिसंबर तक इसी तरह कड़ाके की सर्दी देखने को मिलेगी, क्योंकि शीतलहर लगातार चलने का अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश के छह जिले शीतलहर की चपेट में हैं। इन जिलों में अगले सात दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि कांगड़ा और चंबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा। 19 दिसंबर को कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।

 पंजाब के अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 10 डिग्री के बीच रहा, जबकि दिन में तेज धूप के कारण तापमान 21 से 25 डिग्री तक पहुंच गया। राज्य में बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन अगले दो दिन धुंध पड़ने की संभावना है। वहीं हिमाचल में नए साल में बर्फबारी को लेकर शंका बनी हुई है। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आई है।

PunjabKesari

पंजाब में अगले दो दिनों तक सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। 25 दिसंबर तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News