चक्रवाती तूफान ''बुलबुल'' को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट, एनडीआरएफ की 34 टीमें तैनात

Saturday, Nov 09, 2019 - 01:00 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में बुलबुल चक्रवात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने अपने 34 दस्तों को दोनों राज्यों में तैनात किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 


राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि दोनों राज्यों में बल की 17-17 टीमों को तैनात किया गया है और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एनडीआरएफ के एक दस्ते में करीब 45 कर्मी होते हैं। प्रधान ने बताया कि ओडिशा में छह टीमों को तैनात किया गया है जबकि शेष को रिजर्व में रखा गया है। 


इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में दस टीमों को तैनात किया गया है जबकि शेष को तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया, ‘‘सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और हमारी टीमें पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं।

shukdev

Advertising