कठुआ के हीरानगर में करवाए जा सकतें हैं कई गांव खाली, alert

Monday, Feb 25, 2019 - 11:40 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जिस तरह से हालात बन रहे हैं उससे प्रशासन पूरी तरह से alert है। अगर हालात में सुधार नहीं आता है तो हीरानगर में सीमा से सटे कई गांव खाली करवाए जा सकते हैं। प्रशासन ने 32 गांवों को खाली करवाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की योजना भी बना रखी है।


14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद हो जाने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात काफी खराब हो गये हैं। जम्मू में भी इस बात का विरोध दिखा और करीब सात दिनों तक जम्मू में कफ्र्यू और तनाव के हालात रहे। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर रखी है।

फारूक ने की केन्द्र से बात
कश्मीर के हालात के बारे में फारूक अब्दुल्ला ने भी केन्द्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों में डर का माहौल है और केन्द्र किसी तरह का बयान देकर लोगों को आश्वस्त करे। 
 

Monika Jamwal

Advertising