IB अलर्टः आतंकी पैराशूट से कर सकते हैं हमला

Wednesday, Oct 05, 2016 - 10:40 PM (IST)

नई दिल्ली: पीओके में भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद बौखलाया पाकिस्तान  भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव काेशिश में लगा है। वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भारतीय सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है कि आतंकी पैराग्लाइडर या पैराशूट का उपयोग करके न केवल घुसपैठ कर सकते हैं, बल्कि फिदायीन हमलों को अंजाम भी दे सकते हैं। इस इनपुट में आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तयबा का जिक्र है।

पैराग्लाइडर जैसी पर बैन
इंटेलिजेंस ब्यूरो से प्राप्त इनपुट के बाद सीमावर्ती इलाकों में पैराग्लाइडर जैसी उड़ने वाली किसी भी चीज पर मौखिक रूप से बैन लगा दिया गया है। बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने बताया कि हमने मानव रहित विमान को सीमा के 100 मीटर के दायरे में आते हुए देखा है। शायद वे पाकिस्तानी बल हमारी तैयारी की जानकारी लेना चाहते हैं, लेकिन यकीन रखें हमारे जवान करारा जवाब देने में समर्थ हैं। भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Advertising